Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गैंगस्टर चीकू और उसके साथी गिरफ्तार, पिस्तौल, मैगजीन और कारतूस बरामद

अमृतसर: थाना सी डिवीजन में दर्ज हत्या प्रयास के केस में गैंगस्टर भूपेंद्र सिंह उर्फ सोनू कंगला को अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया है। अदालत के आदेश के बाद थाना सी डिवीजन की पुलिस ने केस दर्ज किया है। इससे पहले हैरोइन की तस्करी के केस में सोनू कंगला फरार चल रहा है और पुलिस द्वारा उसकी पिछले कई महीनो से तलाश की जा रही है। थाना सी डीविजन के सामने स्थित इलाका गुज्जरपुरा में रहने वाला भूपेंद्र सिंह उर्फ सोनू कंगला पर तस्करी के साथ-साथ हत्या, हत्या प्रयास, आर्म्स एक्ट के लगभग 35 केस दर्ज हैं। सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद वह जेल से बाहर आया जुर्म की दुनिया छोड़कर समाज सेवक बनने का दावा किया इसी के चलते उसे बाल्मिक सामुदायिक द्वारा कई संगठनों में शामिल कर अहुदे दिए गए। राजनीति में भी कदम रखा। उस की मां दलवीर और पार्षद रह चुकी है। इस बार विधानसभा चुनाव में बसपा और शिरोमणि अकाली दल की टिकट पर सोनू कंगला की मां दलबीर कौर ने अमृतसर के विधानसभा हलका सेंट्रल से चुनाव भी लड़ा था। स्पेशल टास्क फोर्स अमृतसर की पुलिस द्वारा सोनू कंगला को 2 किलो हैरोइन के केस में नामजद किया था। पिछले कई महीनो से वह फरार चल रहा है । इसी के चलते हुए अदालत में भी हाजिर नहीं हो पा रहा। उसके खिलाफ थाना सेट विज़न में 29 अक्टूबर 2015 को धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया था केस में वह अदालत में गैर हाजिर चल रहा था इसलिए अदालत द्वारा उसे बागोड़ा घोषित कर दिया गया है ।अदालत के आदेश पर थाना सी डिवीजन की पुलिस ने केस दर्ज किया है। इससे पहले जालंधर में भी उसे एक केस में भगौड़ा घोषित किया जा चुका है।

विदेश भाग चुका है सोनू कंगला : जुर्म की दुनिया छोड़कर समाज सेवक बने भूपेंद्र सिंह सोनू कंगला के कुछ नजदीकी लोगों का कहना है कि उसे साजिश के तहत फसाया गया है। कई जिलो की पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मगर पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों कब मानना है के भूपेंद्र सिंह सोनू कंगला अब विदेश भाग चुका है और विदेश से बैठकर ही अपना नेटवर्क चलाएगा।

Exit mobile version