राजस्थान पुलिस के भी हत्थे नहीं चढ़ पाए गैंगस्टर पुनीत और लल्ली

चंडीगढ़: बंबीहा गैंग के पुनीत और लल्ली एक बार फिर से पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे हैं। गौरतलब है कि 8 सितंबर को पंजाब के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर पुनीत शर्मा और नरिंदर लल्ली ने राजस्थान के नीमराना में होटल हाइवे किंग के रिसैप्शन और होटल के बाहरी एरिया में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी।.

चंडीगढ़: बंबीहा गैंग के पुनीत और लल्ली एक बार फिर से पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे हैं। गौरतलब है कि 8 सितंबर को पंजाब के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर पुनीत शर्मा और नरिंदर लल्ली ने राजस्थान के नीमराना में होटल हाइवे किंग के रिसैप्शन और होटल के बाहरी एरिया में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। फायरिंग से पहले रिसैप्शन पर लल्ली ने एक पर्ची पकड़ाई थी जिस पर लिखा था कि बंबीहा गैंग के कौशल चौधरी को 5 करोड की फिरौती देनी होगी नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। नीमराना एरिया की एसपी वंदिता राणा के नेतृत्व में दोनों गैंगस्टरों की धरपकड़ के लिए टीम बनाई गई थी लेकिन दोनों एक बार फिर से पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे। सूत्र बताते हैं कि वारदात के बाद पुनीत और लल्ली राजस्थान के एक धार्मिक स्थान पर रु के थे, जिसके बाद वह ट्रेन के जरिए किसी दूसरे राज्य के लिए फरार हो गए। वहीं पंजाब पुलिस में इस घटना को लेकर चर्चा छिड़ी थी कि इस वारदात को इस तरह अंजाम दिया गया था जिससे लग रहा था कि पुनीत और लल्ली सरैंडर कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दोनों एक बार फिर से लुप्त हो गए हैं। वहीं एनआईए और दिल्ली स्पैशल सैल भी मामले की जांच कर टैक्नीकल इनपुट जुटा रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News