राजपुरा: 7 मार्च को जीरकपुर से अगवा हुई लड़की का राजपुरा-चंडीगढ़ रोड पर तिरपाल से लिपटा शव बरामद हुआ। परिवार का आरोप है कि अगवाकारों ने उसकी बेटी की हत्या कर शव को फैंक दिया। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या, अगवा करने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा लेकिन फिलहाल नामजद चारों आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। जानकारी के अनसुार जीकरपुर निवासी मैताली ठाकुर (23) एक प्राईवेट कंपनी में काम करती थी, 7 मार्च की सुबह करीब 11 बजे चार कार सवारों ने उसको अगवा कर लिया।
मामले की खबर मिलने पर परिवार वालों ने इधर उधर लड़की को तलाश करने पर पुलिस के पास भी शिकायत दर्ज करवा दी ताकि लड़की की तलाश की जा सके। परिवार वालों का आरोप है कि जीरकपुर पुलिस ने किसी तरह कर रिस्पांस नहीं दिया, इतना ही नहीं एक एएसआई ने गलत शब्दों का प्रयोग किया। पुलिस रवैये से तंग परिवार वालों ने जीरकपुर थाने के समक्ष बीते दिनों धरना लगाया लेकिन बीते दिनों उस समय सनसनी फैल गई जब राजपुरा-चंडीगढ़ रोड पर नाले के नजदीक एक लड़की की लाश बरामद हुई। मृतका की लाश तिरपाल में लिपटी हुई थी। इस मामले में ड्यूटी आफिसर अशोक कुमार को सस्पैंड कर दिया है और एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है।