Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सगाई के 3 साल बाद लड़की ने किया शादी से इनकार, युवक ने की आत्महत्या

पटियाला जिले के हलका पातड़ां के अधीन गांव नाईवाल से एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बता दें कि आत्महत्या करने वाले युवक का नाम करमजीत सिंह है, जो माता-पिता का इकलौता बेटा था और करमजीत कुल 8 किले जमीन का वारिस था। 3 साल पहले करमजीत सिंह का रिश्ता उसकी पसंदीदा लड़की अनमोलदीप कौर के साथ नाभा के पास गांव पहाड़पुर में पक्का हो गया था। दोनों ने एक साथ आईईएलटीएस किया और बाहर जाना था और दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे लेकिन जब रिश्ता हुआ तो लड़की 10वीं कक्षा में पढ़ रही थी। इसलिए उनके परिवार वालों ने कहा कि हमारी लड़की 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ले उसके बाद हम दोनों की शादी करा देंगे और उन्हें बाहर भेज देंगे, लेकिन अब जब लड़की ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है तो उनके परिवार वालों ने शादी से इनकार कर दिया और कहा कि हम अपनी लड़की को अकेले भेजेंगे। हम आपके लड़के से शादी नहीं करेंगे। उस समय हमारी लड़की छोटी थी, समझदार नहीं थी। अब हमारी लड़की हर बात मानती है, हम शादी नहीं करेंगे। जिसके बाद परेशान करमजीत सिंह ने नशीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित परिवार की मांग है कि आरोपी परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं पुलिस का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं।

Exit mobile version