गोलगप्पे खाने जाना मां-बेटे को पड़ा भारी…ट्रेन की चपेट में आने से बेटे की हुई मौके पर मौत

हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां की हालत गंभीर है।

खन्ना : खन्ना में देर शाम रेलवे लाइन क्रॉस कर गोलगप्पे खाने जा रहे मां-बेटा ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां की हालत गंभीर है। हादसा ललहेड़ी रोड रेलवे फ्लाईओवर के पास हुआ। मृतक की पहचान करण निवासी नंदी कॉलोनी खन्ना के तौर पर हुई है जबकि गंभीर घायल हुई मां की पहचान कुलविंदर कौर पत्नी रंजीत सिंह के तौर पर हुई है। मृतक युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था।

सिविल अस्पताल की इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर अमन जस्सल ने गंभीर घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कुलविंदर कौर कुछ समय से बीमार चल रही थी। देर शाम वह एक निजी अस्पताल में ब्लड सैंपल देने अपने बेटे के साथ आई थी। अस्पताल में सैंपल की रिपोर्ट को लेकर स्टाफ ने कुछ समय में देने की बात कहीं तो मां-बेटा पास में ही रेलवे लाइन क्रॉस कर गोलगप्पे खाने के निकल पड़े। जैसे ही मां-बेटा रेलवे लाइन क्रॉस करने लगे ताे इतने में लुधियाना की तरफ आ रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में दोनों आ गए।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मां-बेटा काफी दूर जा गिरे, हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। आनन-फानन में दोनों को सिविल अस्पताल खन्ना लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला को प्रथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रेफर किया गया। डॉक्टर अमन जस्सल ने बताया कि करण को जबतक अस्पताल लाया गया उसकी मौत हो चुकी थी जबकि कुलविंदर कोर की हालत काफी गंभीर थी, जिसको प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवाते हुए रेलवे पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News