Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दुबई से आए जहाज की जांच करने पर मिला 93 लाख रुपए का सोना…पढ़ें खबर

सोना 2 अलग-अलग बैगों में छुपाया हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्टम अधिकारियों ने भी जांच शुरू कर दी है। सीमा शुल्क विभाग के प्रवक्ता के अनुसार इंडिगो एयर लाइंस की उड़ान संख्या 6ई-1428 दुबई से देर शाम अमृतसर हवाई अड्डे पर लैंड हुई।

सभी यात्रियों और उनके सामान की स्कैनिंग करने के बाद दुबई से भारत पहुंचे विमान की रमेंजिंग (चैकिंग) की गई। इस बीच सीट नंबर 16 की सीट के नीचे काली एडहैसिव और टिश्यू में लिप्टी एसयूआईएसएसई 1 किलो फाइन गोल्ड 999.9 एएबीसी ईएसएस एवाईईयूआर एफओएनडीईयूआर 1023 के 005756 और फाइन गोल्ड 999.9 कार्बन

ट्रस्ट सर्टिफाइड ईएसएसएवाईईयूआर फाऊंडर 1123 डी517934 दो बार मिली। दोनों बारों का कुल वजन एक किलो 499 ग्राम पाया गया। इस सोने की कीमत 93 लाख 71 हजार और 875 रुपए आंकी गई। इसे कस्टम के अधिकारियों ने कब्जे में लेने के बाद कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version