Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

KMV कॉलेज पहुंचे राज्यपाल Banwari Lal Purohit, उद्योगपति Gautam Kapoor को किया सम्मानित

जालंधर: भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुए उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने संबोधित होते हुए पंजाब में आर्थिक विकास एवं नवाचार को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने में उद्यमिता द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं के बीच आत्मनिर्भरता और उद्यमशीलता की भावना की भावना को बढ़ावा देने के लिए किए जाते महत्वपूर्ण प्रयासों के लिए के.एम.वी. तथा इसके गौरवशाली इतिहास की सराहना की और छात्रओं को अपनी उच्च शिक्षा के लिए कन्या महाविद्यालय को चुनने पर मुबारकबाद दी। उन्होंने युवा उद्यमियों को उनके उद्यमों को मान्यता एवं प्रेरणादायक शब्दों के साथ सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया।

राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि जीवन का सबसे बहुमूल्य धन तंदरुस्ती है और हर किसी को शिक्षा के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है और आप सभी देश का भविष्य है जिन पर सभी भारतवासियों को उम्मीदे हैं। स्वदेशी जागरण मंच के सहयोग से केएमवी कालेज में आयोजित इस यादगार कार्यक्र म ने उभरते उद्यमियों की आकांक्षाओं को पहचानते हुए इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप को मनाया। इस मौके पर चंद्र मोहन प्रधान आर्य शिक्षा मंडल, केएमवी मैनेजिंग कमेटी के उपाध्यक्ष डा. सुषमा चावला, जनरल सैक्रेटरी आलोक सोंधी, सदस्य डा. सतपाल गुप्ता, डा. कमल गुप्ता, डा. दीपाली लूथर, नीतू कपूर के अलावा स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय को कन्वीनर अश्विनी महाजन प्रांतिक, को कन्वीनर पंकज जिंदल के साथ शास्त्री सिद्धार्थ एवं उद्योगपति गौतम कपूर भी उपस्थित हुए।

Exit mobile version