Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शादी की शॉपिंग कर घर जा रहा था दूल्हा, रास्ते में हाे गया बड़ा हादसा

जलालाबाद (सूरज) : शादी की खरीदारी कर गांव लौट रहे दूल्हे और उसके एक अन्य साथी हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक, जलालाबाद हलके के फिरोजपुर रोड पर गांव अमीर खास पेट्रोल पंप के पास कार और मोटरसाइकिल के बीच भयानक टक्कर हो गई, जिसमें दाे लाेग गंभीर रुप से घायल हाे गए।

इस टक्कर में कार और मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर 2 लोग सवार थे जिनमें से एक की शादी हो चुकी थी और दूसरा अपने घर शादी का सम्मान खरीदने के लिए खुद जलालाबाद पहुंचा था और वह अपने साथी के साथ खरीद-फरोख्त करने के बाद वापस लौट रहा था।

इसी दौरान पेट्रोल पंप के सामने मोटरसाइकिल की एक कार से भयानक टक्कर हो गई, जिसमें उनमें से 2 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे अमीर खास के मुखिया अभिषेक शर्मा ने मानवता दिखाई और बीएसएफ की मदद से घायल लोगों को जलालाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुखिया अभिषेक शर्मा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि ये लोग किस गांव के हैं और हादसे के पीछे क्या कारण हैं। सबसे पहले पुलिस ने मानवता दिखाते हुए उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेज रही हैं।

Exit mobile version