Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

GRP-RPF ने पठानकोट कैंट स्टेशन पर चलाया चैकिंग अभियान

पठानकोट: जिला पुलिस की भांति शहर के दोनों रेलवे स्टेशनों पर होली के चलते सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। जिसके तहत देश के विभिन्न राज्यों से कटड़ा व जम्मूतवी को जाने व आने वाली ट्रेनों को चैक किया जिसके तहत जीआरपी, आरपीएफ व जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से चैकिंग अभियान चलाकर यात्रियों को जागरुक भी किया जा रहा है कि सफर दौरान या स्टेशन पर कोई संदिग्ध दिखे तो उसकी सूचना तुरंत प्रभाव से पुलिस कर्मियों या रेलवे अधिकारी को दें। इसी श्रंखला के तहत बुधवार को जीआरपी ने आरपीएफ के साथ मिल कर संयुक्त रुप से चैकिंग अभियान चलाया।

जीआरपी थाना पठानकोट के प्रभारी सुखविंदर सिंह सरां व आरपीएफ के पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर नीलेश कुमार सिंह ने बताया कि अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए यह चैकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। आज होली के पर्व को मध्य नजर रखते हुए यह चैकिंग अभियान अमल में चलाया गया है। क्योंकि, होली पर जहां ट्रेनों में भीड़ है वहीं, प्लेटफार्म पर भी ज्यादा भीड़ होने की वजह से स्थिति को नियंत्रण में करवाने के लिए इस प्रकार के चैकिंग अभियान चलाना जरुरी है। लोगों को जागरूक किया जाता है कि उन्हें किसी भी संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति के बारे में पता चलने पर वह पुलिस को अवश्य सूचित करें।

Exit mobile version