2 दिसंबर को गुरदासपुर को मिलेगा नया बस टर्मिनल, दिल्ली CM केजरीवाल करेंगे उद्घाटन

गुरदासपुर (अवतार सिंह) : गुरदासपुर-मुकेरियां रोड पर स्थित इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की स्कीम नंबर सात में तैयार अत्याधुनिक बाबा बंदा सिंह बहादुर बस टर्मिनल का काम पूरा हो चुका है। इसका उद्घाटन सीएम भगवंत सिंह मान ने 26 नवंबर को प्रदेश स्तरीय समागम के दौरान करना था लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इस समारोह को टालना.

गुरदासपुर (अवतार सिंह) : गुरदासपुर-मुकेरियां रोड पर स्थित इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की स्कीम नंबर सात में तैयार अत्याधुनिक बाबा बंदा सिंह बहादुर बस टर्मिनल का काम पूरा हो चुका है। इसका उद्घाटन सीएम भगवंत सिंह मान ने 26 नवंबर को प्रदेश स्तरीय समागम के दौरान करना था लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इस समारोह को टालना पड़ा था। अब टर्मिनल का उद्घाटन सीएम मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिसंबर को करने जा रहे है। इस दौरान केजरीवाल एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

बता दें कि इस बस स्टैंड की शुरुआत गुरदासपुर से कांग्रेसी विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहडा द्वारा जनवरी 2021 को करवाई गई थी और बस स्टैंड को बनाने के लिए सारी राशि भी जारी कर दी गई थी और इसका 100% काम मुकम्मल हो चुका है लेकिन पिछले 3 महीने से इसके उद्घाटन को लेकर टालमटोल किया जा रहा है। वहीं अब नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव शर्मा ने दावा किया है कि अब बस स्टैंड का उद्घाटन 2 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टर्मिनल का निर्माण 14.50 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है, जो 6 एकड़ में फैला हुआ है। पूरे टर्मिनल को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। टर्मिनल के चारों तरफ 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उद्घाटन के साथ ही पुराना बस अड्ढा शिफ्ट हो जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News