Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गुरजीत सिंह औजला ने अपनी पत्नी सहित श्री राम मंदिर अयोध्या में टेका माथा

अमृतसर: अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला लगातार शहर की समस्याओं को लोकसभा में उठाते रहे हैं और अमृतसर में हर वर्ग के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम कर रहे हैं. वहीं, गुरजीत सिंह औजला ने हमेशा हर वर्ग की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया है और औजला हर धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेते थे। जिसके मुताबिक आज गुरजीत सिंह औजला ने अपनी धर्म पत्नी के साथ अयोध्या में श्री राम मंदिर में माथा टेका. इस बीच, गुरजीत सिंह औजला ने श्री राम मंदिर अयोध्या में मत्था टेका और श्री दुर्गियाना मंदिर ट्रस्ट अमृतसर द्वारा चलाए जा रहे लंगर में भी सेवा की। औजला ने कहा कि यहां माथा टेककर मुझे आत्मिक खुशी मिली है और मुझे खुशी है कि श्रद्धालुओं की सेवा और उनके रहन-सहन को ध्यान में रखते हुए यहां अच्छी सरायें बनाई गई हैं।

औजला ने कहा कि इस मौके पर उन्होंने श्री राम मंदिर में संतों, महंतों और महात्माओं के विचार भी सुने और उनसे मुलाकात भी की. उन्होंने कहा कि आज नमन करते समय संतों, महंतों और महात्माओं के विचार सुनकर उनकी आत्मा को आत्मिक आनंद मिला है।

औजला ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए लंगर की व्यवस्था के लिए कुल 37 लंगर लगाए गए हैं, जिनमें से 12 लंगर पंजाबियों द्वारा लगाए गए हैं। जिसमें अमृतसर के श्री दुर्गियाना ट्रस्ट मंदिर द्वारा लंगर शुरू किया गया है, जो 14 जनवरी से लगातार चल रहा है. उन्होंने कहा कि मैं ट्रस्ट के सभी सदस्यों का आभारी हूं जो इस सेवा में योगदान दे रहे हैं. औजला ने कहा कि इसके साथ ही मैं सभी पंजाबियों से भी अपील करता हूं कि वे अपने परिवार के साथ श्री राम मंदिर अयोध्या में माथा टेकें और श्री राम जी का आशीर्वाद लें।

Exit mobile version