Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गुरमीत सिंह खुडियां ने मौके का फायदा उठाकर लांबी हलके में लोकतंत्र का कत्लेआम करवाया है: Tejinder Singh Middukhera

लांबी: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार तेजिंदर सिंह मिदुखेरा ने कहा है कि कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां ने आज पंचायत चुनावों के दौरान नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन खड़े होकर लांबी निर्वाचन क्षेत्र में लोकतंत्र की हत्या की विपक्षी दलों को धमकी दी गई, उनके नामांकन पत्र छीन लिए गए और फाड़ दिए गए और उन्हें नामांकन पत्र जमा करने की अनुमति नहीं दी गई।

आज यहां मीडिया से बात करते हुए मिदुखेरा ने कहा कि ऐसा पहली बार देखा गया है कि पंचायत चुनाव में विधायक कभी भी बीडीपीओ कार्यालय नहीं पहुंचते, लेकिन लांबी हलके में कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां लाम लश्कर के साथ पहुंचे हैं परिजनों ने वहां खड़े विपक्षी प्रत्याशियों को धमकाया और उनका नामांकन पत्र छीनकर फाड़ दिया. उन्होंने कहा कि खुदिया के करीबी रिश्तेदार के गांव में विपक्षी दल की महिला प्रत्याशी का नामांकन पत्र भी छीन लिया गया और फाड़ दिया गया.

उन्होंने कहा कि मंत्री ने भय और आतंक का माहौल बनाया है जो चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।

उन्होंने कहा कि दफ्तरों में कुव्यवस्था तो पहले से ही थी, क्योंकि वहां किसी के बैठने की व्यवस्था नहीं थी, पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी और इस कुव्यवस्था में और बढ़ोतरी तब हुई जब मंत्री ही इसमें हस्तक्षेप करने लगे. उन्होंने कहा कि मंत्री का रवैया सीधे तौर पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है, जिसके लिए चुनाव आयोग को तत्काल मंत्री के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि चुनाव को निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से कराने के लिए इस तरह की मनमानी कार्रवाई को तुरंत रोका जाए और लंबी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जो विपक्षी उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सके, उन्हें समय दिया जाए ताकि चुनाव पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से हो सके।

Exit mobile version