Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शहीदों के सम्मान में महत्वपूर्ण फैसले लिए… Gurpreet Maluka ने PM मोदी का जताया आभार

बठिंडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा पंजाब, पंजाबियों और सिख समुदाय की भावनाओं की कद्र की है और उन्होंने श्री करतारपुर साहिब का कॉरिडोर खोलने और चार साहिबजादों की शहादत के उपलक्ष्य में वीर बल दिवस मनाने जैसे फैसले लिए हैं।

अब प्रधानमंत्री ने भी इस क्षेत्र के शहीदों को लेकर बड़े फैसले लिए हैं और केंद्र सरकार ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र शेखवत और रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू के नेतृत्व में देश की आजादी में प्रमुख भूमिका निभाने वाले शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की जन्मस्थली हुसैनीवाल और खटकल कलां में करोड़ों रुपए की लागत से नए शहीदी स्मारक बनाने के लिए मंजूरी दी है। साथ ही इसे विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

मलूका ने बताया कि हुसैनीवाल में करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से शहीद भगत सिंह की यादगार विकसित की जाएगी। बुजुर्गों और बच्चों के खेलने और मनोरंजन के लिए एक बड़ा पार्क और एक आधुनिक पार्क का निर्माण किया जाएगा। शहीदों की याद में बनने वाले स्मारक को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा।

शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकल कलां में लगभग 54 करोड़ रुपये की लागत से शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा, साथ ही शहीदों की विचारधारा, संस्कृति और विरासत को दर्शाने वाले स्मारक भी बनाए जाएंगे। शहीद भगत सिंह को समर्पित एक विरासत पथ का भी निर्माण किया जाएगा। मलूका ने कहा कि वह इस नेक पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और रवनीत बिट्टू का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि शहीदों के स्मारकों का निर्माण और रखरखाव हमारी जिम्मेदारी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार का ऐसे मामलों के प्रति बेहद उदासीन रवैया है। वर्ष 2007 से वे भगत सिंह के जन्म और शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक बड़े काफिले के साथ हुसैनीवाल जाते रहे हैं। हर बार कई कमियां और सरकार की उदासीनता सामने आती है। लाहौर से फिरोजपुर तक की यात्रा को वीडियो के माध्यम से इतिहास की जानकारी देने वाली वर्चुअल पंजाब मेल ट्रेन भी लंबे समय से बंद है।

Exit mobile version