पंजाब डेस्क: ब्लॉक टांडा के गांव अवान घोड़े शाह में गुरु नानक सोच वेलफेयर सोसायटी ने ग्राम पंचायत के सहयोग से नेत्र जांच, मेडिकल कैंप और रक्तदान कैंप लगाया गया। बता दें कि, स्वर्गीय महिंदर कौर और जोगिंदर सिंह मुल्तानी की याद में प्रसिद्ध समाजसेवी सरपंच सुतपाल सिंह मुल्तानी के नेतृत्व में कैंप का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्रीमन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जालंधर, मॉडर्न अस्पताल जालंधर, अकाल आई अस्पताल जालंधर के विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. हरमीत पाल सिंह, डा. रक्तदान शिविर में अनमोल सिंह राय, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. बलवीर सिंह भोरा, डॉ. श्वेतन भारद्वाज, डॉ. सतपाल कौर सिद्धू, डॉ. कुसम ठाकुर आदि डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न रोगों के 1380 मरीजों की जांच की, 245 को आंखों की सर्जरी के लिए चुना गया तथा 70 यूनिट रक्तदान किया गया।