नई दिल्ली : उत्तर पश्चिम दिल्ली के सांसद हंस राज हंस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। आने वाले दिनों में दिल्ली से अमृतसर तक शुरू होने वाली वंदे भारत रेल के लिए हंस राज हंस ने रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ध्यान में लाया कि इस ट्रेन का जालंधर में स्टॉपेज नहीं है। जिस पर रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।