Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरजोत बैंस ने विद्यार्थियों के ‘शिक्षा तक सफर’ को आसान बनाने के लिए रोपड़ जिले के स्कूल को नई बस समर्पित की

चंडीगढ़। राज्य के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए ‘शिक्षा तक सफर’ को और आसान बनाने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने 31 सीटों वाली नई बस रोपड़ जिले के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल, सुखसाल के बच्चों को समर्पित की। एस.एम.एल. इसूज़ू के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सी.एफ.ओ.) राकेश भल्ला द्वारा कंपनी की कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सी.एस.आर.) पहलकदमी के हिस्से के रूप में स्कूल शिक्षा विभाग को नई बस भेंट की गई है।

स. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यह नेक प्रयास स्कूल के विद्यार्थियों के आवागमन को आसान बनाएगा, जिससे सभी विद्यार्थियों के लिए स्कूल तक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित की जा सकेगी। मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा के मानक को विश्वस्तरीय बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए स. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के पास पहले ही 230 बसें हैं और 12,000 से अधिक सरकारी स्कूल के विद्यार्थी इस आवागमन सुविधा का लाभ ले रहे हैं। यह कदम सभी विद्यार्थियों की मानक शिक्षा तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के प्रति सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि यह बस विद्यार्थियों की स्कूल तक पहुंच, पाठ्यक्रम के बाहर की गतिविधियों और शैक्षिक पर्यटन को सुविधाजनक बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने आगे कहा कि आवागमन का यह नया साधन यह सुनिश्चित करेगा कि विद्यार्थी सीखने के बेहतर अनुभव में आसानी से हिस्सा ले सकें, जिससे सीखने के लिए अधिक अनुकूल माहौल को बढ़ावा मिलेगा।स्कूल के लिए नई बस प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त करते हुए सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल, सुखसाल के प्रिंसिपल श्री गुरदीप कुमार शर्मा ने सरकारी स्कूलों में मानक शिक्षा सुनिश्चित करने संबंधी शिक्षा मंत्री के अटूट प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने नई बस की महत्वता और विद्यार्थियों पर इसके सकारात्मक प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह, स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, एस.एम.एल. इसूज़ू के सचिव श्री परवेश मदान और मुख्य प्रबंधक विवेक चानणा भी मौजूद थे।

Exit mobile version