Harpal Singh Cheema big statement: पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान, शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के जत्थेदार मुद्दे पर जारी विवाद और सोमवार को पंजाब में विभिन्न स्थानों पर किसानों द्वारा विधायकों का घेराव किए जाने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा शुरू की गई नशे के खिलाफ मुहिम को लेकर हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस अभियान में पंजाब पुलिस और आम आदमी पार्टी की सरकार को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ हफ्ते में लगभग 872 एफआईआर दर्ज की गई हैं और करीब 1200 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो कि एक बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा, 68 किलो हीरोइन और लगभग 35 लाख रुपये की नगदी भी बरामद की गई है, जो ड्रग तस्करी के माध्यम से हासिल की गई थी।
उन्होंने बताया कि यह अभियान पंजाब सरकार और पुलिस की लगातार मेहनत का परिणाम है और यह साफ संदेश दे रहा है कि पंजाब में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने भाजपा और शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) पर निशाना साधते हुए कहा कि जब इन दलों की सरकार थी, तो इन्होंने पंजाब में नशे का व्यापार शुरू किया। अब जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार है, नशे के खिलाफ युद्ध जारी है और सबसे बड़ी रिकवरी की जा रही है।
इसके अलावा, चीमा ने अकाली दल और बीजेपी पर एक और गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने सिख धर्म के नाम पर सरकारें बनाई और लंबे समय तक पंजाब में राज किया। उनके शासनकाल में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी हुई, और पंजाब में नशे का व्यापार भी बढ़ा। अब वही पार्टियां, अकाली दल और बीजेपी, अपने अंदर उठ रहे विवादों में उलझी हुई हैं। चीमा ने कहा कि अकाली दल खुद ही अपने अंत की ओर बढ़ रहा है और यह पार्टी इतिहास में सिमट जाएगी।
पंजाब में सोमवार को किसानों द्वारा विधायकों का घेराव किए जाने की संभावना के बारे में भी हरपाल सिंह चीमा ने बताया। उन्होंने कहा कि यह घेराव पंजाब के विभिन्न हिस्सों में किया जाएगा और इसका उद्देश्य किसानों की समस्याओं को लेकर विधायकों से सवाल-जवाब करना है।
वहीं, अकाली दल की स्थिति को लेकर चीमा ने कहा कि अकाली दल अब अपनी राजनीतिक जमीन खो चुका है और लोगों की नजरों में उसकी विश्वसनीयता खत्म हो गई है। लोग जानते हैं कि अकाली दल ने पंजाब को किस तरह बर्बाद किया और अब वह अपने कृत्यों का भुगतान कर रहे हैं।