Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Haryana सरकार ने रैन बसेरे के नाम पर रोडवेज बस खड़ी कर रखी : डा. सुशील गुप्ता

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने हिसार में रोडवेज बस में बनाए रैन बसेरे में युवक की मौत होने पर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि ठंड बढ़ती जा रही है और सरकार ने गरीब लोगों को ठंड से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए, जिस कारण हिसार में रोडवेज बस में बनाए रैन बसेरे में बद इंतजामी की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार हरियाणा में हर मोर्चे पर फेल रही है। उन्होंने कहा कि हिसार में सरकार ने रोडवेज बस में रेन बसेरा बना दिया, जिसमें कोई भी सुविधा नहीं है और ठंड की वजह से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मात्र औपचारिकताओं में लगी हुई है। जनता से और उनकी सुख सुविधा से सरकार को कोई मतलब नहीं है। रोडवेज बस में बनाए रैन बसेरे और उसकी असुविधाओं ने भी सरकार की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि जहां हरियाणा सरकार ने रोड पर रैन बसेरे के नाम पर रोडवेज बस खड़ी कर रखी है। वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जगह जगह पूरी सुविधाओं से लैस रैन बसेरे बनाए हैं। इसमें कंबल समेत सारी सुविधाएं मौजूद है, जिससे सरकार गरीब व्यक्तियों को ठंड से बचा रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में गरीब मजदूर और जरूरतमंदों के लिए बनाए गए निशुल्क रैन बसेरा में बिस्तर, बेड पर बिछावन, रजाई, गद्दे और कंबल की सुविधा का इंतजाम किया है। कंपकपा देने वाली सर्दी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने नियमित रैन बसेरों के अलावा तंबू वाले रैन बसेरे भी बनाए हैं। ताकि जो गरीब, बेसहारा फुटपाथ पर सोते हैं, वे सर्दी से बचकर इस तरह के रैन बसेरों की शरण ले सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने इस रैन बसेरों में सुबह-शाम दो टाइम की चाय और खाना भी उपलब्ध करवाया जाता है। जिससे लोग सर्दी से भी बचें और भूखे पेट भी ना रह सकें।

Exit mobile version