Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अस्पताल में महिला कर्मी से छेड़छाड़ करने से रोका बुलाए साथी; की तोड़फोड़, स्टाफ को भी पीटा

श्री मुक्तसर साहिब (सलूजा) : कोटकपूरा रोड बाईपास पर स्थित मालवा ऑर्थो अस्पताल में एक महिला कर्मचारी के साथ युवक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मालवा ऑर्थो अस्पताल के संचालक डा. अरु ण जैन ने बताया कि महिला स्टाफ की सदस्य रविवार सुबह 10 बजे ड्यूटी पर आ रही थी।

इसी दौरान एक युवक उसका पीछा करते हुए अस्पताल में आ गया और फोन नंबर मांगने लगा। युवक अस्पताल की महिला स्टाफ सदस्य के साथ छेड़छाड़ भी कर रहा था। जब उसे ऐसा करने से रोका तो वह भड़क उठा। युवक बाहर गया और अपने साथियों के साथ हथियारों सहित अस्पताल में आ घुसा और तोड़फोड़ शुरू कर दी।

हमलावरों ने डा. अरुण जैन पर हमला करने का भी प्रयास किया। इस घटना के बाद शहर के प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टर इकट्ठे हो गए और अस्पताल के बाहर धरना लगा दिया गया। धरना स्थल पर पहुंचे डीएसपी सतनाम सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है। जब मामले में एफआईआर दर्ज होने और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होने की बात की गई तो डाक्टरों ने धरना समाप्त कर लिया।

Exit mobile version