Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

70,000 रुपये की रिश्वत लेता हेड कांस्टेबल विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के दौरान गुरुवार को बठिंडा जिले के संगत पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह को 70,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

आज यहां यह जानकारी देते हुए राज्य विजीलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि बठिंडा जिले के गांव पथराला निवासी जगविंदर सिंह की शिकायत पर उक्त पुलिस अधिकारी के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से संपर्क कर बताया कि उसका दोस्त बठिंडा जेल में बंद है तथा उक्त पुलिस अधिकारी ने उसकी पत्नी को भी पुलिस केस में शामिल करने की धमकी दी है तथा उसे केस दर्ज न करने के लिए 1,50,000 रुपए की मांग की है, परन्तु सौदा 70,000 रुपए में तय हुआ।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त पुलिस कर्मी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस सम्बन्ध में विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा रेंज में आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की अगली जांच जारी है।

Exit mobile version