पटियाला: स्कूलों से वंचित और पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को फिर स्कूलों तक पहुंचाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पटियाला जिला प्राशसन द्वारा आरंभ किए एक अलग प्राजैकट की नवीयां राहा की शुरूआत आज पंजाब के सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह ने करवाई। जिला प्रशासनिक काम्प्लैक्स में एक समारोह दौरान पढ़ना है-पढ़ाना है, सब को साथ लेकर जाना है के अंतर्गत सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह और डिप्टी कमिशनर शौकत अहमद परे ने नवीयां राहा प्रोजैक्ट अधीन एस.सी. कार्पोरेशन और मणकू एग्रोटैक प्राईवेट लिमिटेड समाना के एम.डी. सुखविन्दर सिंह मणकू द्वारा सी.एस.आर. फंड 15 लाख रुपए के सहयोग सदका 26 लाख रुपए के साथ खरीदे 22 ई-रिक्शे स्व सहायता समूहों की मैंबर औरतों को प्रदान किए।
सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह ने समूचे प्रोजैक्ट की सफलता के लिए जिला प्रशासन और लाभपात्री महिलाओं को बधाई देते बताया कि अपने नागरिकों को बेहतर सेहत एवं शिक्षा प्रदान करना मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व निचली पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता है, इसलिए सरकार द्वारा इन दोनों के बेहतर बुनियादी ढांचे को प्रफुल्लित करने के लिए अहम उपराले किए जा रहे हैं। डा. बलबीर सिंह ने ई-रक्शा हासिल करने वाली औरतें को शिक्षा के लिए बनाए इस प्रोजैक्ट की ब्रांड एम्बैसडर बताते कहा कि हम सबको मिलजुल कर प्रयास करने की जरूरत है तब ही हम मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा रंगला पंजाब के सपने को साकार कर सकते हैं। डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे ने बताया कि जिले के देहाती और शहरी क्षेत्रों के स्लम एरिया के 6 ब्लाकों के 12 स्कूलों के लिए सैल्फ हैल्प ग्रुपों की 22 महिला सदस्यों को राष्ट्रीय देहाती आजीविका मिशन और राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन के अंतर्गत यह ई- रिक्शे प्रदान किए हैं, जोकि अपनी रोजी रोटी कमाने के साथ-साथ इन स्कूलों के विद्यार्थियों के स्कूल आने व जाने में भी सहयोग करेंगी।