Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पूर्व डिप्टी CM OP Soni की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई

अमृतसर : पूर्व डिप्टी सीएम ओमप्रकाश सोनी की जमानत याचिका पर सोमवार को अतिरिक्त जिला सत्र न्यायधीश की अदालत में सुनवाई हुई और अदालत ने इस याचिका के लिए 23 अगस्त की तारीख मुर्कर कर दी है। इससे पहले अदालत सोनी के द्वारा लगाई मैडीकल याचिका को खारिज कर चुकी है। ओम प्रकाश सोनी इस समय पुलिस हिरासत में मैडीकल कालेज में उपचारधीन हैं और उनकी अदालत में पेशी वीडियो कांफ्रैंस से हो रही है।

विजीलैंस ने ओमप्रकाश सोनी को उनके घर से भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है। विजीलैंस ने पहली बार उन्हें 25 नवंबर 2022 को तलब किया था। 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2022 तक पूर्व डिप्टी सीएम सोनी और उनके परिवार की आय 4.52 करोड रु पए थी, जबकि खर्च 12.48 करोड रु पए था। इस दौरान सोनी ने अपनी पत्नी सुमन सोनी और बेटे राघव सोनी के नाम पर संपत्तियां खरीदीं।

Exit mobile version