Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

श्री राकेश यादव जी को भावभीनी श्रद्धांजलि, अंतिम अरदास में CM Mann समेत कई प्रमुख हस्तियां हुई शामिल

चंडीगढ़: पंजाब के कैबिनेट मंत्री सरदार हरजोत सिंह बैंस के ससुर और आईपीएस अधिकारी ज्योति यादव के पिता श्री राकेश यादव को आज यहां सेक्टर 11 के गुरुद्वारा साहिब में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्री राकेश यादव का संक्षिप्त बीमारी के बाद 17 जून 2024 को गुरुग्राम में निधन हो गया। अंतिम संस्कार में शामिल हुए श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि समाज सेवा में हमेशा सक्रिय रहने वाले राकेश यादव ने अपने बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर देश की सेवा करने के लिए सक्षम बनाया।

उन्होंने कहा कि जीवन में माता-पिता का महत्वपूर्ण स्थान एवं योगदान है, हम सभी को यथासंभव अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि माता-पिता की कमी जीवन में कभी पूरी नहीं होती, उन्होंने कहा कि हमें भगवान की इस कृपा को मधुरता से स्वीकार करना है। उन्होंने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज गुरुओं के पवित्र श्लोक हमें काम करना, नाम जपना, सामायिक करना सिखाते हैं।

इसके अलावा इसमें ईश्वर का शुक्रिया अदा करने और दुख की घड़ी में शरण मांगने की बात भी कही गई है। उन्होंने सिख धर्म में गुरु साहिबजादों के त्याग का उदाहरण दिया और कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों के बलिदान जैसा कोई अविश्वसनीय उदाहरण नहीं है, लेकिन उन्होंने अकाल पुरख की इच्छा के लिए भगवान का शुक्रिया भी अदा किया। इसलिए हमें भी अपने गुरुओं से सीखते हुए इस सिद्धांत का पालन करना होगा और उनकी रजा में जीना होगा। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से परिवार के साथ अपना दुख भी साझा किया। इस मौके पर हजूरी रागी भाई जगतार सिंह के जत्थे ने संगत को रास बखना और वैरागमई कीर्तन जत्था प्रस्तुत किया।

Exit mobile version