Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IND vs AUS मैच के दौरान मोहाली के IS Bindra स्टेडियम में भारी पुलिस बल तैनात

मोहाली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होने वाले वनडे मैच के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस मौके पर बात करते हुए मोहाली पुलिस के एसपी सिटी आकाशदीप सिंह औलख ने बताया कि इसमें करीब 3 हजार कर्मचारी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही करीब 15 दंगारोधी टीमें भी तैनात की गई हैं। सुरक्षा के लिए मोहाली पुलिस के अलावा दूसरे जिलों से भी पुलिसकर्मी बुलाए गए हैं। क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा में कोई दिक्कत न हो इसके लिए मोहाली पुलिस ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं।

हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि मैच के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी रोपड़ रेंज के आईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर को दी जाएगी. उनके निर्देशन में मोहाली के एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग और रोपड़ के एसएसपी विवेकशील सोनी सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। स्टेडियम के अंदर इसकी जिम्मेदारी डॉ. संदीप गर्ग की होगी, जबकि स्टेडियम के बाहरी क्षेत्र में विवेकशील सोनी तैनात रहेंगे।

10 स्थानों पर होगी पार्किंग की व्यवस्था
भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच देखने आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए मोहाली प्रशासन ने 10 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की है. इसमें सबसे बड़ी पार्किंग सेक्टर-68 में वन विभाग के सामने बनाई गई है। यहां करीब 1000 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था है।

हॉकी स्टेडियम में वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा फेज-8 में पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। मोहाली प्रशासन ने फेज-9 में पुड्डा बिल्डिंग के सामने, पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड, फेज-10 मार्केट, फेज-11 मार्केट, वाईपीएस चौक और गेट नंबर 6, 7, 8 और 9 में खाली मैदानों में पार्किंग की व्यवस्था की है।

ट्रैफिक की समस्या होगी
क्रिकेट मैच के दौरान फेज-10 और फेज-11 लाइट प्वाइंट, सेक्टर 49 और 50 लाइट प्वाइंट, फेज 8 और फेज-9 लाइट प्वाइंट, निपर ब्रिज लाइट प्वाइंट, सेक्टर 68 गोगा माड़ी के पास ट्रैफिक की समस्या हो सकती है। इसके लिए वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके।

Exit mobile version