Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आगामी दिनों में भारी बरसात की संभावना, DC का अधिकारियों को ड्यूटी स्टेशन न छोड़ने का आदेश

लुधियाना: आगामी दिनों शहर में भारी बरसात होने की संभावना जताई जा रही है। इन संभावनाओं के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने जलभराव से बचाव संबंधी की गई तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को विभिन्न विभागों के साथ मीटिंग की। इसके अलावा वह नगर निगम अधिकारियों के साथ बचाव प्रबंधों की समीक्षा करने के लिए फील्ड में भी पहुंचीं। बता दें कि निगम कमिश्नर संदीप ऋषि कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर चले गए हैं।

नगर निगम लुधियाना का जिम्मा भी डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी को सौंप दिया गया है। समीक्षा बैठक के दौरान डी.सी. ने सभी एस.डी.एम., नगर निगम के जोनल कमिश्नर्स को हिदायत दी है कि वे सतलुज दरिया, बुड्ढा दरिया और बरसाती नालों के साथ लगते नीचले इलाकों का निरीक्षण करें तथा वहां जरूरत मुताबिक बचाव प्रबंध यकीनी बनाए जाए। दोपहर के वक्त डी.सी. ने अधिकारियों के साथ बुड्ढा दरिया के साथ लगते संवेदनशील इलाकों का दौरा किया। उन्होंने माधोपुरी, ढोका मोहल्ला, ताजपुर रोड समेत अन्य इलाकों में दरिया के हालातों का जायजा लिया।

उन्होंने संबंधित अधिकरियों को वलीपुर कलां, बल्लोके, ताजपुर, ढोका मोहल्ला, शिवपुरी, माधोपुरी, न्यू कुंदनपुरी, गोपाल नगर आदि अहम संवेदनशील प्वाइंट्स का समय-समय पर निरीक्षण करने की हिदायत दी है। उन्होंने नैशनल हाईवे के अधिकारियों को भी हिदायत दी है कि मुख्य सड़कों पर पानी की निकासी के इंतजाम यकीनी बनाए जाए। वहीं, नगर निगम अधिकारियों को भी हिदायत दी है कि डिस्पोजल पंप पर जनरेटर सैट की व्यवस्था बनाई जाए।

Exit mobile version