Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शंभू बॉर्डर मामले में आज होगी हाई पावर कमेटी की मीटिंग, पंजाब हरियाणा के Chief Secretary और DGP रहेंगे मौजूद

चंडीगढ़: 6 महीने से किसान आंदोलन के चलते बंद पड़े शंभू बॉर्डर को खोलने के लिए सुप्रीम कोर्ट (SC) द्वारा गठित कमेटी की आज बुधवार को चंडीगढ़ में पहली मीटिंग होने जा रही है। इसमें पंजाब और हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी और DGP मौजूद रहेंगे। बता दें कि, ये मीटिंग 3 बजे रिटायर जस्टिस नवाब सिंह की अध्यक्षता में होगी।

कमेटी की यह पहली मीटिंग है। इसके बाद कमेटी द्वारा आगे किसानों से मीटिंग करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। 9 दिन पहले शंभू बॉर्डर मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान हाई पावर कमेटी गठित की थी। साथ ही कहा था कि हम मुद्दे तय नहीं कर रहे हैं।

यह अधिकार कमेटी को दे रहे हैं। इस कमेटी में पंजाब और हरियाणा के अधिकारी भी शामिल हैं। हाई पावर कमेटी को आंदोलनकारी किसानों के बीच पहुंचकर अपने ट्रैक्टर हटाने का अनुरोध करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी नसीहत दी कि इस मामले का राजनीतिकरण न किया जाए। मुद्दे बहुत संवेदनशील होते हैं, इसलिए संतुलित रुख अपनाना चाहिए।

Exit mobile version