Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हाई प्रोफाइल हवाला ऑपरेटर और कई शेल कंपनियों का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

चंडीगढ़ पुलिस की अपराध शाखा एएनटीएफ ने हाई प्रोफाइल हवाला ऑपरेटर और कई शेल कंपनियों के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी का नाम मनी कालरा (31) पुत्र सुरिंदर कालरा निवासी 3011, फेज़ 2, दुगरी, लुधियाना बताया जा रहा है। मनी कालरा की गिरफ़्तारी से पंजाब और चंडीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय ड्रग मनी ट्रांसफर नेटवर्क की रीढ़ की हड्डी टूट गई है।

एएनटीएफ/अपराध शाखा ने 6 आरोपियों शुभम जैन उर्फ गौरव, पुनीत कुमार, पवन प्रीत सिंह, रविंदरपाल उर्फ रवि, चंदन, जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को गिरफ्तार किया था और 78 लाख नकद, 200 ग्राम हेरोइन और 108 ग्राम एम्फेटामाइन और 1 पिस्तौल के साथ 5 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। चंदन से पूछताछ में पता चला कि उसने चंडीगढ़ के सेक्टर 45 में मनी कालरा नामक व्यक्ति को 6.5 लाख नकद ड्रग मनी दी थी, जो एनसीबी को वांछित है। एएनटीएफ ने मनी कालरा की तलाश की और उसे नेहरू पैलेस, दिल्ली से पकड़ने में सफलता हासिल की और वर्तमान मामले में गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version