Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 200 मीटर दूर घसीटा, मां-बेटे सहित 3 गंभीर घायल

मोहाली : पंजाब में खरड़ फ्लाईओवर पर रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार मां-बेटे समेत तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद भी कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और मोटरसाइकिल को करीब 200 मीटर दूर तक घसीटता ले गया। इससे बाइक सवार दो महिलाएं और युवक गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए।

हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं की टांग-बाजू टूट गई। जबकि युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायल फतेहगढ़ के गांव नानोवाला के रहने वाले बताए गए हैं। इनमें से एक घायल महिला की पहचान परमजीत कौर के रूप में बताई गई। आरोपी की गाड़ी में बीयर की कई बोतल और चिप्स के पैकेट भी पड़े मिले। लोगों ने आरोप लगाए कि चालक बीयर के नशे में ड्राइविंग कर रहा था, हालांकि इसकी पुष्टि आरोपी के मेडिकल में हो सकेगी।

हादसा अपनी आंखों से होता देख मौके पर मौजूद घायलों के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह ने बताया कि वह सभी एक साथ माथा टेकने जा रहे थे। वह एक्टिवा पर सवार थे, जबकि उनका भतीजा और दोनों भाभी मोटरसाइकिल पर थी। उसी दौरान कार चालक ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी। एक भाभी और भतीजा टक्कर लगने से उछलकर दूसरी ओर गिर गए, जबकि उनकी दूसरी भाभी गाड़ी के नीचे ही फंस गई, जिन्हें कड़ी मशक्कत से निकाला गया। महिला का सिर भी डिवाइडर से टकरा गया था। क्योंकि कार चालक बार-बार कार को डिवाइजर से भिड़ा रहा था।

खरड़ थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया गया है। आरोपी की पहचान नाइजीरिया के रहने वाले इलामीन मद्दोई के रूप में बताई गई है। थाना पुलिस आरोपी से फिलहाल उसका पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के प्रयास में जुटी है। फिलहाल तक यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी के पास ड्राइविंग लाइसेंस है या वह बिना लाइसेंस के ड्राइविंग कर रहा था।

Exit mobile version