Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक पुलिस चैक पोस्ट को मारी टक्कर, अज्ञात की मौत

राजपुरा: बीती रात राजपुरा के सरहिंद फ्लाईओवर के नीचे एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक पुलिस की चैक पोस्ट को टक्कर मार दी। इस हादसे में चैक पोस्ट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और वहां बैठा एक व्यक्ति इस तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार पटियाला की ओर से आ रही थी और फ्लाईओवर के नीचे बनी ट्रैफिक पुलिस की चैक पोस्ट से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चैक पोस्ट पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और वहां बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही 112 एसएसएफ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना के संबंध में, जांच अधिकारी जगदीश कुमार से फोन से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, जिसकी शिनाख्त के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

Exit mobile version