Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

होला मोहल्ला के मौके पर बड़े स्पीकरों और प्रेशर हार्न वाले वाहनों पर पुर्ण तौर पर लगी पाबंधी

Hola Mohalla

Hola Mohalla

Hola Mohalla : श्री कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में 10 मार्च से 15 मार्च 2025 तक होला-मोहल्ला मनाया जा रहा है, जिसके लिए श्रद्धालुओं को किसी भी अप्रिय घटना से बचाने के लिए ट्रैक्टरों और ट्रकों पर स्पीकर के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर बड़े स्पीकर निर्देश-
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि राज्य के सभी जिलों के पुलिस प्रशासन को पहले ही सूचित किया जा चुका है कि अपने-अपने जिलों/यूनिटों के अधीन पुलिस थानों के मुख्य अधिकारी और ट्रैफिक इंचार्ज ट्रक यूनियनों और पंचायतों के प्रतिनिधियों को निर्देश दें कि वे होला-मोहल्ला के दौरान किसी भी डबल डेकर ट्रक/वाहन, ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर बड़े स्पीकर, मोटरसाइकिलों पर प्रेशर हॉर्न और बिना साइलेंसर वाले मोटरसाइकिल चालकों आदि को आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब में आने से रोकें।

रूपनगर में नहीं मिलेगी ऐंट्री-
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यातायात नियमों व कानूनों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए तथा ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले स्पीकरों को मौके पर ही वाहनों से उतारकर आगे भेज दिया जाए। गुलनीत खुराना ने बताया कि होला-मोहल्ला मेले के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को स्पीकरों की आवाज के कारण होने वाली असुविधा से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि मेले के दौरान स्पीकर लगे किसी भी डबल डेकर ट्रक/वाहन को रूपनगर जिले में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Exit mobile version