Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाब के इस जिले में मंगलवार और बुधवार की छुट्टी का ऐलान, नोटिफिकेशन जारी

Holiday in Punjab : श्री गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में 11 फरवरी को जालंधर में अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा 12 फरवरी को पूरे पंजाब में छुट्टी रहेगी। उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने 11 फरवरी को जालंधर जिले में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा के कारण जिले की सीमा के सभी सरकारी/गैर-सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है।

आदेशों में यह भी कहा गया है कि अवकाश के आदेश उन स्कूलों/कॉलेजों की संबंधित कक्षाओं पर लागू नहीं होंगे जहां उक्त तिथि को बोर्ड/विश्वविद्यालय की परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं।

लोगों की धार्मिक भावनाओं और स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने 11 फरवरी को जालंधर जिले की सीमा के भीतर सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है। उपायुक्त ने आदेशों में कहा है कि ये आदेश उन स्कूलों व कॉलेजों की संबंधित कक्षाओं पर लागू नहीं होंगे, जहां उक्त तिथि को बोर्ड व विश्वविद्यालय की परीक्षाएं होनी हैं।

इस बीच, जालंधर के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश उत्सव और इस संबंध में 11 फरवरी को विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा निकाली जा रही शोभा यात्रा के मद्देनजर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जालंधर जिले में उक्त आयोजन के दौरान शोभा यात्रा के मार्ग और धार्मिक समारोह के स्थान के पास 11 और 12 फरवरी, 2025 को मीट और शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

 

Exit mobile version