Holy City Amritsar : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व आईएएस डा. जगमोहन सिंह राजू गुरु नगरी अमृतसर को पवित्र शहर का दर्जा देने के मुद्दे पर 30 नवंबर को सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब की तरफ जाने वाले मुख्य रास्ते घंटा घर पर अनशन पर बैठेंगे।
डा. राजू ने एसजीपीस अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को पत्र लिखकर अपने उपवास के संबंध में जानकारी साझा की है। जगमोहन राजू ने कहा कि वह 30 नवंबर को सुबह 9:30 बजे श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास करेंगे और 10:00 बजे श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को नशे के मुद्दे पर एक अनुरोध पत्र भी देंगे।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि श्री दरबार साहिब से 1 किलोमीटर के एरिया में शराब व तंबाकू की बिक्री व खपत पर बैन लगाया जाए। पंजाब भर में सिगरेट व शराब पीने पर पाबंदी लगाई जाए। 2 अक्तूबर की तरह पंजाब में गुरुपर्व दिवस को ड्राई डे घोषित किया जाए।