Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत के गृह सचिव अजय कुमार भल्ला सच खंड श्री हरमंदिर साहिब में हुए नतमस्तक

केंद्रीय गृह सचिव श्री अजय कुमार भल्ला ने आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब में मत्था टेका बाद में उन्हें सिख धर्मस्थल के सूचना कार्यालय में श्री हरमंदिर साहिब की तस्वीर और एसजीपीसी सदस्य एडवोकेट भगवंत सिंह सियालका और सचिव प्रताप सिंह द्वारा एक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की ओर से एसजीपीसी सदस्य और सचिव ने भाई बलवंत सिंह राजोआना के क्षमादान मामले के संबंध में केंद्रीय गृह सचिव को मांग पत्र सौंपा और उनकी जेल से रिहाई की मांग की। मांग में कहा गया है कि 2019 में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश गुरुपर्व के अवसर पर जारी अपनी अधिसूचना का पालन करते हुए गृह मंत्रालय, भारत सरकार को भाई राजोआना की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलना चाहिए और साथ ही उनकी रिहाई का आदेश दें क्योंकि वह पहले ही जिंदगी से ज्यादा यानी करीब 28 साल जेल की सजा काट चुके हैं। गृह सचिव ने एसजीपीसी प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई शिकायत को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Exit mobile version