मोहाली: भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत संचालित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, पंजाब ने शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस समझौता ज्ञापन पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, पंजाब के निदेशक डॉ. आशीष गुलिया और आईआईटी मंडी के निदेशक प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा ने हस्ताक्षर किए।
मंगलवार को आईआईटी मंडी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा के नेतृत्व में न्यू चंडीगढ़ स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का दौरा किया।
दोनों संस्थानों के वरिष्ठ विद्वानों की मौजूदगी में संयुक्त चर्चा के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर सार्थक बातचीत हुई।
चर्चा में डॉ. आशीष गुलिया ने आईआईटी मंडी की टीम को होमी भाभा कैंसर अस्पताल के पंजाब और न्यू चंडीगढ़ केंद्रों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, संस्थान की उपलब्धियों और कैंसर के उपचार में इसके योगदान तथा क्षेत्र में इसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
एमओयू के बाद जारी एक बयान में डॉ. आशीष गुलिया ने कहा, “दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और संयुक्त अनुसंधान में सहयोग करने के लिए एक समझौता हुआ है, जो प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र में कौशल विकास को बढ़ावा देगा।”
उल्लेखनीय है कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, पंजाब, मुंबई में टाटा मेमोरियल सेंटर का विस्तार है, जो कैंसर के इलाज के लिए भारत के अग्रणी संस्थानों में से एक है, जो भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत संचालित होता है। न्यू चंडीगढ़ में अस्पताल का उद्घाटन 24 अगस्त, 2022 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था।