Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मान सरकार का बजट सेहतमंद, नशामुक्त और रंगले पंजाब की दिशा में अहम कदम है: दीपक बाली

जालंधर: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब पर्यटन व सांस्कृतिक विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने आज कहा कि वित्त मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा ने जो बजट पेश किया है उसमें समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। इस ऐतिहासिक बजट से जहां पंजाब के आर्थिक विकास की गति और तेज होगी वहीं रंगले पंजाब की ओर एक और कदम बढ़ाने में बजट सहायक होगा। सेहतमंद पंजाब, नशामुक्त पंजाब और रंगले पंजाब के सृजन में इस बजट की अहम भूमिका होगी।

दीपक बाली ने कहा कि वह वित्त मंत्री हरपाल चीमा को इस बजट के लिए बधाई देते हुए कहना चाहते हैं कि पंजाब के सर्वपक्षीय विकास को ध्यान में रखकर इस बजट को तैयार किया गया है। इस बजट की सबसे खास बात यह है कि इसमें जनता पर किसी प्रकार का आर्थिक बोझ नहीं डाला गया और दूसरे राज्यों के वित्त मंत्रियों को भी इस बजट से सबक लेना चाहिए कि जनता पर बोझ डाले बिना भी बजट तैयार किया जा सकता है। दीपक बाली ने कहा कि मान सरकार ने इस बजट से एक बार फिर प्रमाणित कर दिया है कि सरकार केवल और केवल पंजाब का विकास चाहती है।

दीपक बाली ने कहा कि मैंने कई राज्यो के बजट देखे हैं लेकिन इतना शानदार और जनहितैषी बजट आज तक नहीं देखा। यह बजट एक तरह से प्रदेश के विकास का रोडमैप है जिसे वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार तैयार किया है। इसी रोडमैप से पंजाब खुशहाल और सुद़ृढ़ता की राह पर तेज गति से दौड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग यह सोचते हैं कि बजट टैक्स वसूली का एक जरिया है उनके लिए यह बजट एक आईना है कि बिना टैक्स लगाए भी जनता को राहत देते हुए प्रदेश का शिक्षा, स्वास्थ्य, सभ्याचार समेत हर क्षेत्र में विकास किया जा सकता है।

Exit mobile version