Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मान सरकार ने पिछले 10 महीनों में किया बेहतरीन काम, अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए सभी वादों को पूरा करेंगे: Sandeep Pathak

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक ने आज पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, पंजाब के जिलों और लोकसभा क्षेत्रों के प्रभारियों के साथ एक दिवसीय मीटिंग की और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की। रविवार को डॉ. पाठक ने पंजाब के सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों को लेकर चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ पार्टी संगठन की एक-एक कर समीक्षा की और सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की रणनीति तैयार की। बैठक के बाद मीडिया को जारी अपने बयान में डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने पिछले 10 महीनों में बेहतरीन काम किया है. सरकार बनने के छह महीने के भीतर आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए कई वादों को पूरा किया।

यह देश की राजनीति में अपने आप में एक उदाहरण है। उन्होंने ‘आप’ सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने सिर्फ 6 महीने में पंजाब के 25000 युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. लगभग 20,000 कच्चे कर्मचारी को पक्का किया। वहीं भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर शिकायतों के आधार पर करीब 500 भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के लोगों को दिए गए अन्य सभी गारंटियों को भी माननीय सरकार पूरा करेगी।

 

 

Exit mobile version