मोगा: बरनाला रोड पर एक भयानक हादसा हुआ है। इस बीच कार को बचाते हुए पत्थर से भरा टिप्पपर कार के ऊपर पलट गया। एक ही परिवार के चार मेंमबरों की मौत हुई,जिनमे दो सगे भाई और दोनो की पत्नियां भी शामिल है।
कार में पांच लोग स्वार थे, जिसमे एक बच्ची जो घायल हुई है। सरकारी हस्पताल मोर्चरी में 108 एंबुलेंस द्वारा शवो को रखा गया है। राजस्थान के रहने वाले ये लोग जिला मोगा के गांव दोधार में शादी समारोह पर आए थे।