Moga Accident : मोगा जिले के कस्बा निहाल सिंह वाला के गांव धुरकोट रणसिंह के पास बीती देर शाम कार और मोटरसाइकल की जबरदस्त टकर होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए। इस भयानक टक्कर में मोटर साइकिल सवार दो दोस्त जो कि घर से दूध लेने निहाल सिंह वाला जा रहे थे, उनमें से एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा लड़का गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
वही मौके पर मौजूद गांव के मौजूदा सरपंच जतिंदर सिंह ने बताया कि, “मुझे सूचना मिली के जो धुरकोट रोड पर एक्सीडेंट हो गया है। मैं मौके पर पहुंचा और देखा तो पता चला यह हमारे गांव का ही लड़का है। उन्होंने कहा कि मृतक लड़के के पिता की भी एक महीना पहले मौत हो गई थी। हम परिवार के साथ खड़े हैं। यह टक्कर मारने वाली कार भी हमारे गांव की ही है।”
वही मृतक लड़के के चाचा कुलदीप सिंह ने बताया कि, “मृतक लड़के का नाम जसप्रीत सिंह है और इसकी उम्र लगभग 16 साल है। इसके साथ इसका दोस्त था। दोनों एक ही क्लास मे पढ़ते है। उन्होंने बताया कि मोटर साइकिल पर सवार हो कर दूध लेने के लिए जा रहे थे। रस्ते मे कार और मोटरसाइकल की जबरदस्त टकर हो जाने के कारण जसप्रीत की मौत हो गई और इसका दोस्त जिसका नाम करन है, वह गंभीर जख्मी है।”
मौके पर पहुंचे ASI मंगल सिंह ने बताया कि. “कार गांव की तरफ से जा रही थी और मोटरसाइकल सवार गांव की तरफ आ रहे थे। कार और मोटरसाइकल की टक्कर में एक लड़के जसप्रीत की मौत हो गई है और दूसरा लड़का करन गंभीर रूप से जख्मी है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और मृतक लड़के की पहचान हो गई है। शव को कब्जे मे लेकर हॉस्पिटल शव गृह भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मोटर साइकिल सवार दोनो लड़के गांव धुरकोट रणसिंह गांव के है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”