विज्ञापन

जालंधर में कारों की भीषण टक्कर: पिता-पुत्र की मौत, 4 घायल

Horrible Collision of Cars : जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन के पास दो कारों और SUV की भीषण टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता-पुत्र दोनों सड़क किनारे खड़े थे और पार्टी से घर लौटने की तैयारी कर.

- विज्ञापन -

Horrible Collision of Cars : जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन के पास दो कारों और SUV की भीषण टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता-पुत्र दोनों सड़क किनारे खड़े थे और पार्टी से घर लौटने की तैयारी कर रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार घटना में करीब चार लोग घायल भी हुए हैं। इन्हें अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इनका इलाज चल रहा है। आसपास के लोगों के अनुसार दोनों कारें काफी तेज गति से चल रही थीं। जिस कारण कार अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना में क्षतिग्रस्त हुई ब्रेजा कार (PB-08-EM-6066) के परखच्चे उड़ गए। दूसरी कार वेन्यू (PB-08-EH-3609) और तीसरी XUV (PB-08-EF-0900) कार क्षतिग्रस्त हो गई है।

यह हादसा मॉडल टाउन के मॉल रोड स्थित थिंड आई अस्पताल के बाहर हुआ। घटना में पिता-पुत्र दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मकदूमपुरा, धोबी मोहल्ला निवासी संदीप शर्मा (53 वर्ष) और सानन शर्मा (17) के रूप में हुई है। हादसे के वक्त पिता-पुत्र दोनों पार्टी से घर लौटने के लिए सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया और अन्य वाहनों को भी टक्कर मार दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा देर रात करीब 12 बजे हुआ। घटना के वक्त वाहन काफी तेज रफ्तार में चल रहे थे। घटना की सूचना सड़क पर बने मकानों के मालिकों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सुबह तक पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगालने में जुटी रही।

Latest News