Moga Road Accident : देर रात मोगा के लाल सिंह रोड जीटी रोड पर एक तेज रफ्तार कार और कैंटर की टक्कर हो गई, जिसमें कैंटर का एक हिस्सा टूट गया। कार सड़क किनारे पलट गई, जिससे कार चालक को मामूली चोटें आईं हैं। एसएस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।
कैंटर चालक मेजर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात वह अपना कैंटर लेकर लुधियाना की तरफ से कोटपुरा की तरफ जा रहा था, तभी कोटकपूरा की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी।
कैंटर के ड्राइवर साइड के टायर को गाड़ी से किसने टकराया जिससे यह हादसा हुआ कैंटर चालक ने बताया कि गाड़ी का ड्राइवर नशे में था। उसे गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया है और वह बिल्कुल ठीक है और मैं भी बिल्कुल ठीक हूं तभी एसएस टीम वहां पहुंची और ऑपरेशन शुरू कर दिया।