विज्ञापन

मोगा-लुधियाना रोड पर भीषण हादसा, एक के बाद एक तीन वाहनों को हुई टक्कर

पिछले 12 घंटे में मोगा में हुए तीन हादसे

मोगा : मोगा-लुधियाना रोड पर तीन वाहनों को भीषण टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बीती रात घोड़ा ट्राला और ट्राली के बीच टक्कर हुईं, जिसके बाद सुबह उसी घोड़ा ट्राला के साथ केंटर की भी टक्कर हो गई। वहीं उसके बाद तीसरा हादसा हो गया, जिसमें तीन वाहन एक दूसरे के पीछे टकराए।

जानकारी के अनुसार यह हादसा धुंध के कारण हुआ। बस ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ता साफ़ करवाया। वहीं जानकारी देते हुए स्विफ्ट कार के ड्राइवर ने कहा के वह लुधियाना से मोगा की ओर आ रहा था जब वह बुघीपुरा बाई पास के पास पहुंचा तो उसके आगे गाड़ी थी। जब उसने आपनी कार की ब्रेक लगाईं तो पीछे से तेज रफ़्तार से बस ने उसको टक्कर मार दी और बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

जांच अधिकारी सुरजीत सिंह ने कहा के हमे सूचना मिली थी के बाई पास के पास बस और कार की टक्कर हुई। हम मौके पर पहुंचे पता चला कि बस की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। कार को पीछे से तेज रफ्तार बस ने टक्कर मारी और वही पीछे से आ रहा छोटा हाथी भी बस के पीछे टकरा गया। मौके पर बस ड्राइवर फरार हो गया। कार और छोटा हाथी का काफी नुकसान हुआ। नियामत यह रही के जानी नुकसान से बचाव रहा।

Latest News