Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दहेज के लिए मारपीट करके बहू को घर से निकाला, 3 खिलाफ मामला दर्ज

होशियारपुर (गिल सतीश) : दहेज के लिए बहू से मारपीट करके घर से निकालने के आरोप में थाना बुल्लोवाल पुलिस ने बहू के बयान पर सास ननद और ननद के पति के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में गुरदीप कौर निवासी पंडोरी राजपूतां ने बताया कि 4 फरवरी 24 को उसकी शादी गुरशन दीप सिंह निवासी डरौली कलां आदमपुर के साथ हुई थी।

शादी के 2 महीने बाद ही उसका पति गुरशन दीप सिंह विदेश(कनाडा) चला गया। पति के विदेश जाने के केवल 15 दिन बाद ही उसकी सास मनदीप कौर और सास बलजीत कौर दहेज की मांग करने लगी जिसको पूरी नहीं करने की सूरत में वह उसके साथ गाली गलौज करती थी। एक दिन उसकी ननद का पति जसवंत सिंह उनके घर आया तो उसने सारी बात उसको बताई तो वह भी उनके साथ मिलकर मारपीट करने लगा।

उसका ससुराल परिवार दस लाख रुपये की मांग करने लगा जब उसने उक्त रकम देने से इंकार कर दिया तो 18 दिसंबर 24 को तीनों ने मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने गुरदीप कौर के बयान पर मनदीप कौर, बलजीत कौर व जसवंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version