Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

होशियारपुर: बसों पर चढ़कर डफली बजाकर किया वोटरों को जागरूक

होशियारपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी-कम-जिलाधीश कोमल मित्तल के नेतृत्व में पूरे जिले में वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियां करवाई जा रही है और हर विधानसभा क्षेत्र में वोटरों को जागरूक करने के लिए सहायक रिटनिर्ंग अधिकारियों की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है। जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली ने एक अलग अंदाज में वोट जागरूकता की अलख जगाई है। उन्होंने बस स्टैंड होशियारपुर में जहां पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की, वहीं बस स्टैंड पर यात्रियों को भी अनोखे अंदाज में मतदान के प्रति जागरूक किया।

जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली ने अलग-अलग बसों पर चढ़ कर नाटकीय अंदाज में डफली बजाकर सवारियों को 1 जून 2024 को अपने मताधिकार का यकीनी प्रयोग करने की अपील की और उन्हें मतदान की शपथ भी दिलाई। जिला स्वीप नोडल अधिकारी की ओर से वोट जागरूकता के लिए अपनाया गया यह अनूठा अंदाज सभी यात्रियों ने पसंद किया और विश्ववास दिलाया कि वे 1 जून 2024 को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करेंगे। प्रीत कोहली ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल के निर्देशों पर जिले में वोटरों को जागरुक करने के लिए स्वीप गतिविधियां लगातार जारी है और इन गतिविधियों के माध्यम से हर वर्ग तक पहुंचा जा रहा है।

Exit mobile version