Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पत्नी के गले पर किया धारदार हथियार से हमला, फिर उठाया ये बड़ा कदम

चंडीगढ़ : पिंजौर-नालागढ़ रोड पर एचएसवीपी के सेक्टर-30 स्थित घर में रह रहे एक व्यक्ति ने तेजधार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया। जिसके बाद उसे सेक्टर-6 के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हमले के बाद पति ने भी जहर खाकर जान दे दी।

पुलिस के मुताबिक, संतराम और विद्या देवी का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था। इससे गुस्से में आए संतराम ने विद्या के गले पर किसी तेजदार हथियार से हमला किया। इसके बाद खुद अज्ञात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। संतराम 39 वर्ष का था। उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। पड़ोसियों के मुताबिक, संतराम शराब पीने का आदी था। वह अकसर शराब पीने के लिए पत्नी से पैसे मांगता था। जब पैसे नहीं मिलते थे तो लड़ाई-झगड़ा करता था। वह परिवार के साथ एक निर्माणाधीन घर, जिसे वे खुद ही बना रहे थे, वहीं रहते थे। संतराम काफी समय से खुद काम नहीं कर रहा था। शराब के लिए वह विद्या से पैसे मांगता था। शाम को उसकी बेटी आई और बताया कि पापा ने मम्मी के गले पर तेजधार हथियार से मारा है और खुद शराब पीकर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है।

जानकारी के अनुसार विद्या नाम की महिला घायल हालत में लाई गई। उसके गले से खून बह रहा था, उसे सेक्टर 6 पंचकूला रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी कालका जोगिंदर शर्मा और पिंजौर थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। घायल विद्या का सेक्टर-6 इलाज चल रहा है।

Exit mobile version