Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खुशकिस्मत हूं कि मुझे अयोध्या में श्री राम मंदिर में नतमस्तक होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ : परनीत कौर

पटियाला: पूर्व विदेश राज्य मंत्री और पटियाला से संसद मैंबर परनीत कौर ने आज अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थान पवित्र श्री राम मंदिर के दर्शन किए। पटियाला के संसद मैंबर ने गुरुद्वारा श्री नजरबाग साहिब में भी माथा टेका, जहां पहले सिख गुरू श्री गुरु नानक देव जी और दसवें गुरु श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी अयोध्या यात्रा दौरान ठहरे थे।

अयोध्या हवाई अड्डे पर अपनी आमद दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते पटियाला के संसद मैंबर ने कहा, मैं आज भगवान श्री राम के जन्म स्थान पवित्र श्री राम मंदिर में नतमस्तक होने और माथा टेकने के लिए बहुत उत्साहित और खुश हूं। यह बहुत ही पवित्र स्थान है और इसके साथ बहुत-सी आस्थाएं जुड़ी हुई हैं और मैं यह मौका प्राप्त करके अपने आप को खुशकिस्मत महसूस करती हूं। मैं रामलला को प्रार्थना करूंगी कि वह पटियाला, पंजाब और पूरे देश के लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।

उन्होंने आगे बताया, मैं गुरुद्वारा श्री नजरबाग साहिब के भी दर्शन करूंगी, यह वह ऐतिहासिक स्थान है जहां हमारे पहले गुरू श्री गुरु नानक देव जी अपनी तीसरी उदासी दौरान 2 दिन ठहरे थे। हमारे दसवें गुरू श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी भी बाल अवस्था दौरान पटना से श्री आनन्दपुर साहिब की यात्रा दौरान इस स्थान पर ठहरे थे। अयोध्या के समकालीन राजा राजा मान सिंह ने भी गुरू साहिब को सत्कार के तौर पर एक सुंदर बाग नजरान किया था, इस तरह इसका नाम गुरुद्वारा नजरबाग साहिब रखा गया।

उन्होंने गुरुद्वारा साहिब के इतिहास के बारे बात करते बताया। मोदी की भूमिका पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए परनीत कौर ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत इच्छा शक्ति और नेतृत्व के कारण ही श्री राम मंदिर का उद्घाटन संभव हो सका है।

Exit mobile version