Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इदम भारत फाउंडेशन ने नेहरू युवा केंद्र चंडीगढ़ के सहयोग से शुक्रवार को युवा संवाद इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया

इदम भारत फाउंडेशन द्वारा नेहरू युवा केंद्र चंडीगढ़ के सहयोग से शुक्रवार को युवा संवाद इंडिया @2047 कार्यक्रम का आयोजन पंजाब विश्वविद्यालय के युवा कल्याण विभाग में किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि रोहित शर्मा डायरेक्टर युवा कल्याण विभाग पंजाब विश्वविद्यालय ने शिरकत की।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा. नवीन असिस्टेंट प्रोफेसर यू आई ए एम एस पंजाब विश्वविद्यालय, घनश्याम एसोसिएट प्रोफेसर डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ , मोहित वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर गवर्मेंट कॉलेज 42 और कुमारी निहारिका कमल ने उपस्थित युवाओं को आज़ादी के अमृतकाल विषयों पर संबोधित किया। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी संजना वत्स ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि युवा संवाद युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य युवाओं को आज़ादी के अमृतकाल के पंच-प्रण के बारे में जागरूक करना है। जिसके अंतर्गत आयोजित सत्र राष्ट्रीय एकता एवं एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना, विकसित भारत का लक्ष्य, भारत की विरासत और विरासत पर गर्व, गुलामी या औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को दूर करना विषयों पर वक्ताओं ने विद्यार्थियों को ना केवल जागरूक किया बल्कि उनकी भागीदारी से कार्यक्रम को उत्साहवर्धक व सफल बनाया।

वक्ताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर विद्यार्थियों ने देश के प्रति अपने कर्तव्यों तथा विरासत पर गर्व होने की भावनाओं से अवगत करवाया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने नेहरू युवा केंद्र की उपलब्धियों व योगदान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने हेतु सभी ने शपथ ली। इस अवसर पर फाउंडेशन की अध्यक्ष डा. भारती जंजुआ ,अजय शर्मा उपाध्यक्ष, रजनीश बेहरा और रोहिल ओबेरॉय भी मौजूद रहे।

Exit mobile version