Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गोराया के मंदिर में चोरी और बेअदबी के आरोपी गिरफ्तार न हुए तो होगा आंदोलन : हरजिन्द्र बिल्ला

गोराया: शिव सेना अखंड भारत की एक विशेष बैठक प्रदेश सचिव हरजिन्द्र बिल्ला के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस दौरान पंजाब की यूथ कार्यकारिणी को विस्तार देते हुए गुरदीप सिंह बिट्टू को पंजाब यूथ का चेयरमैन बनाया गया। बैठक के पश्चात हरजिन्द्र बिल्ला ने पत्रकारों से वार्तालाप में पंजाब की कानून -व्यवस्था को लेकर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि पंजाब एक सीमांत सूबा है और यहां की कानून -व्यवस्था हमेशा ही चिंता का विषय रही है। इस बार महंगाई और बेरोजगारी से हताश पंजाब के लोगों ने भूल वश मुफ्त की रेवड़ियों के चक्कर में पंजाब की कानून-व्यवस्था को दाव पर लगा दिया है जो बहुत ही चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी कैबिनेट के पास सरकार चलाने का अनुभव न होने का लाभ देशद्रोही ताकतें और गैंगस्टर उठा रहे हैं। पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तभी से लूट, डकैती, चोरी की वारदातों के साथ ही खालिस्तानी तत्वों की गतिविधियां भी बढ़ी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान को चेतावनी दी कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की बजाय एक जिम्मेवार पंजाबी होने के नाते प्रदेश की कानून-व्यवस्था को सुधारने की तरफ ध्यान दें ताकि पंजाब के लोग शांतमय माहौल में जीवन व्यतीत कर सकें और लोगों में भाईचारक सांझ मजबूत बनी रहे। इस दौरान उन्होंने गोराया के मंदिर में चोरी और बेअदबी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने को लेकर भी अफसोस जताया और पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक इस घटना के सूत्रधार पुलिस के शिकंजे में न आए तो आंदोलन पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर गुरिन्दर सिंह राणा, गुरदीप सिंह बिट्टू, रिंकू, सुरिंदर पाल, सन्नी कुमार, भूषण सिंह, सुखविंदर सिंह, जसविंदर सिंह शिंदा व अन्य शामिल थे।

Exit mobile version