Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दुकानदारों द्वारा बाजारों में धड़ल्ले से किए जा रहे अवैध कब्जे, प्रशासन बेखबर

रूपनगर: शहर की विभिन्न मार्कीटों में कुछ दुकानदारों द्वारा लगातार अवैध कब्जे किए जा रहे है परंतु संबंधित विभाग अभी तक गहरी नींद सो रहा है। जानकारी अनुसार पंजाब नैशनल बैंक के समीप बनी लार्ड कृष्णा मार्कीट के बरामदे में कुछ दुकानदारों द्वारा दीवारों का निर्माण अपनी दुकानों के आगे किया जा रहा है। जिसकी चर्चा शहर में जोरों पर है। इस संबंध में अवैध निर्माण कर रहे दुकानदारों का लोगों का कहना है कि कोई भी विभाग उनका कुछ नही बिगाड़ सकता है,क्योंकि वह अपनी दुकानों के बरामदे में ही कब्जा कर रहे है। दुकानदारों के इतने हौंसले बुलंद हो चुके है कि वह खुलेआम कहते है कि अगर उनके पास कोई अवैध कब्जा हटाने के लिए आ गया तो उसे चाय पानी की सेवा से ही टाल दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त कल्याण सिनेमा के सामने भाई लालो मार्कीट के आगे भी कुछ दुकानदारों ने जिनके अपने बूथ है ने भी अपनी दुकानों के आगे धड़ल्ले से ही सड़कों पर अवैध कब्जे कर रखे है। किसी दुकानदार का सड़क पर जनरेटर पड़ा है, टीन शैड डाले गए है और सब्जी विक्रेताओं ने दुकानों के आगे पक्के फड्ड लगाए हुए है। जिसका दुकानदार किराए वसूल कर रहे है। फड्ड लगने के कारण खरीददारी करने वाले लोग सड़को ंपर ही अपने वाहन खड़े करके फल सब्जी खरीदते है। जिस कारण सांय के समय ट्रैफिक समस्या गंभीर रूप धारण कर लेती है। गौरतलब है कि कुछ माह पहले डिप्टी कमिशनर के आदेशों पर जिला अदालतों के सामने जब कुछ दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थाई अवैध कब्जे हटाए गए थे तो इस बात की चर्चा पूरे शहर में हो गई थी।

जिससे प्रशासन को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अगर प्रशासन ने उक्त मार्कीटों में हो रहे अस्थाई अवैध कब्जों की तरफ ध्यान ना दिया तो इसका खामियाजा भी बाद में प्रशासन को भुगतना पड़ेगा। इस संबंध में शहर के समाजसेवी लोगों ने शहर में अस्थाई अवैध कब्जों को हटाने के लिए समय रहते कार्यवाही करने की मांग की है।

Exit mobile version