Weather Update: देश के अलग-अलग हिस्सों में इस वक्त बारिश का कहर जारी है। कही भारी बारिश ने मौसम को सुहाना किया है तो कही आपदा का कारण बना है। वही हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित देश के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल रही है।
दिल्ली में जारी हुआ येलो अलर्ट
देश की राजधानी यानि दिल्ली में कल दिन भर तेज धूप रहने के कारण भी तापमान में ही वृद्धि नहीं हुई लेकिन दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ा। IMD के अनुमान के अनुसार शनिवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बरसात हो सकती है। इस बीच कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की वर्षा भी हो सकती है। शनिवार से मौसम में बदलाव होगा और तीन दिनों तक बीच-बीच में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। मौसम विभाग ने शनिवार से तीन दिनों का येलो अलर्ट भी जारी किया है।
पंजाब में मानसून एक बार फिर हुआ सक्रिय
पंजाब में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। हालांकि, कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक पंजाब में भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। इससे तापमान बढ़ने की संभावना है।
बिहार में राजधानी सहित आसपास इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी सहित आसपास इलाकों में बादल छाए रहेंगे जिसके साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना जताई है। बता दे कि प्रदेश के 11 जिलों के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, नवादा, बांका, जमुई, किशनगंज और पूर्णिया में गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में भारी वर्षा का सिलसिला जारी
आपको बता दें कि पहाड़ से मैदान तक के इलाकों में जगह-जगह भारी वर्षा के दौर हो रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड में भारी वर्षा देखने को मिल रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण कठिनता बढ़ गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य जिलों में आंशिक बादल छाये रहने की आशंका है।