Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर सहजपाल बराड़ बोले मेरी राजनीतिक हत्या कर दी गई

चंडीगढ़: चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर अपने निलम्बन पर बोले सहजपाल बराड़ , नरबीर सिंह भी साथ रहे उपस्थित। सखजिंदर रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा पर गुंडागर्दी के इल्जाम को दोहराया व हर कदम तक सुखजिंदर रंधावा के बेटे उदयवीर से लड़ाई को जारी रखेंगे।

नरबीर सिंह ने कहा कि हम सही साबित होंगे , उनके निलम्बन पर सवाल होने पर सहजपाल ने कहा कि निर्वीर सिंह के पक्ष में वीडियो पोस्ट करने पर मुझे निलंबित कर दिया गया , और फिर वीडियो डिलीट करने का व माफी मांगने का दबाव भी डाला गया।

सहजपाल ने कहा कि सुखजिंदर रंधावा और उनके परिवार से माफी मांगने को कहा । इस मौके पर नरबीर ने कहा कि पगड़ी का अपमान मैंने नहीं किया,बल्कि उदयवीर रंधावा ने किया। मुझे चंडीगढ़ की एसपी पर पूरा ऐतबार है, मैंने री इन्वेस्टिगेशन की गुजारिश की है। सहजपाल ने कहा कि आखिर उदेविर रंधावा क्या हैं? वो तो पार्टी का प्राइमरी मेम्बर भी नहीं है। अगले कदम के सवाल पर नरबीर ने कहा कि हम कोर्ट भी जाएंगे ।

Exit mobile version